उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में CMS कैम्ब्रिज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में एस.आर. ग्लोबल स्कूल का दबदबा देखने को मिला। कल खेले मुकाबलों में एस.आर. ग्लोबल स्कूल की अंडर-17 (बालिका वर्ग) की टीम ने सीएमएस कैम्ब्रिज को 12-16 से शिकस्त दी। जबकि एक दूसरे मुकाबले में अंडर-14 (बालक वर्ग) टीम ने डीपीएस, गोमती नगर एक्सटेंशन को हराकर एस.आर. ग्लोबल स्कूल का परचम पहराया। विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान तथा विद्यालय प्रशासन ने बच्चों तथा उनके प्रशिक्षकों को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।