सचिन पाण्डेय
उन्नाव।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पी0एम0एस0एम0ए0) दिवस और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जे0एस0एस0के0) के तहत जिले के आठ निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को सूचीबद्ध कर लिया गया है जहां गर्भवती अल्ट्रासाउंड जांच का लाभ उठा सकेंगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पीएमएसएमए के तहत जिस गर्भवती को अल्ट्रासाउंड कराने की लिखित सलाह दी जाएगी उन्हे ई-रूपी वाउचर स्कीम के तहत अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल सकेगी। यह ई-वाउचर एक माह के लिए वैध रहेगा | गर्भवती सूचीबद्ध किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर जांच करा सकती है | सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर ई-रूपी बाउचर के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया आसान होगी, इस प्रक्रिया में लाभार्थियों को किसी तरह के शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी ।
डीपीएम इंतिज़ार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि लाभार्थी का विवरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ई-रुपी वाउचर साइट पर अपलोड किया जाएगा | अपलोड होने के बाद ई- रूपी वाउचर जेनेरेट होकर लाभार्थी के मोबाइल पर पहुँच जाएगा एवं लाभार्थी को एक संदेश भी प्राप्त होगा | लाभार्थी इस ई-रूपी वाउचर के साथ नजदीकी सेवा प्रदाता अल्ट्रा साउंड केंद्र पर जाएगा | अल्ट्रासाउंड होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा | ओटीपी को सेवा प्रदाता को देने के बाद अल्ट्रासाउंड की मानक धनराशि सेवा प्रदाता के खाते में स्वतः हस्तांतरित हो जाएगी |
जनपदीय डाटा प्रबंधक सुधांश शेखर ने बताया कि ई-रूपी वाउचर एक प्रकार का क्यूआर कोड है जिसे स्कैन करते ही रुपये एक खाते से दूसरे खाते में पहुंच जाते हैं। यह एक प्रीपेड वाउचर की तरह है। लाभार्थी के मोबाइल पर यह क्यूआर कोड पीएचसी या सीएचसी (जहां से डाक्टर ने महिला को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी होगी) से दिया जाएगा। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही सेंटर को भुगतान प्राप्त हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को पीएमएसएमए दिवस सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्रत्येक माह की एक, 16 एवम 24 तारीख को जिले की सभी प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफआरयू) पर अल्ट्रासाउंड की सेवा मिलने लगेगी।
यहाँ मिलेगी मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा –
आशा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दरोगाबाग |
उन्नाव मेडिकल सेंटर, कब्जाखेड़ा |
वैष्णवी डायगनोस्टिक सेंटर, नवाबगंज |
डीके डायगनोस्टिक सेंटर, हसनगंज |
श्याम डायगनोस्टिक सेंटर, हसनगंज |
माँ डायगनोस्टिक सेंटर, बांगरमऊ |