संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी अमित कुमावत, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 24,2,23, को कस्बा अमानीगंज के पास मौजूद थे।कि मुखबिर की सूचना पर कुछ व्यक्ति बनौगा में बनवर देवी मंदिर के पास ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। विश्वास कर बताए हुए स्थान से जुआ खेलते हुए छह अभियुक्तों 1 रामराज पुत्र रामप्रकाश नि0 ग्राम बनौगा लखनऊ उम्र 38 वर्ष 2 भोला पुत्र शिवप्रसाद नि0 ग्राम बनौगा लखनऊ उम्र 22 वर्ष 3 कमल कुमार पुत्र नौमीलाल नि0 ग्राम बनौगा लखनऊ उम्र 27 वर्ष 4 नंदनलाल पुत्र जगन्नाथ नि0 ग्राम बनौगा लखनऊ उम्र 45 वर्ष 5 रमेश पुत्र छुटान नि0 ग्राम बनौगा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र 45 वर्ष 6 नितिन सोनवासी पुत्र अरविंद नि0 ग्राम बनौगा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र 20 वर्ष को पकड़े गए। चीन के पास से माल फंड 3100, रुपये व जामा तलाशी 970, रुपये 52 ताश के पत्ते बरामद किया।स0,79,23, धारा 13, जुआ अधिनियम पंजीकृत किया। थाना प्रभारी रवीद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगातार एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रहे हैं। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।