सचिन पाण्डेय
उन्नाव। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना मांखी पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे की उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा थाना मांखी पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित अभियुक्तगण राजन उर्फ रमेश, महेश तिवारी उर्फ नान नान, रामबाबू पुत्र गण हरिप्रसाद निवासी गण ग्राम पवई थाना माखी व माया उर्फ रमाकान्ती पुत्री हरिप्रसाद पत्नी अरुण तिवरी निवसी ग्राम पवई थाना माखी जिला उन्नाव से ग्राम हमीरपुर थाना माखी जनपद उन्नाव को ग्राम पवई नहर पुल से पास से गिरफ्तार किया गया।