सचिन पाण्डेय
उन्नाव। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ा दिया है। अलग-अलग श्रेणी के वाहनों को पहले के मुताबिक 5 से 15 फीसद तक अधिक शुल्क देना पड़ेगा वहीं कम दूरी के लिए 10 फीसद तक अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर आज आधी रात के बाद यानी कि 1 अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा। लखनऊ को दूसरे जिलों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल छह बूथ है। उन्नाव को लखनऊ से जोड़ने वाले एनएच- 27 पर नवाबगंज टोल प्लाजा है। एक अप्रैल से NHAI के लखनऊ-कानपुर एनएच-27 पर सफर करना महँगा पड़ जायेगा। वाहन स्वामियों को टोल टैक्स की बढ़ी कीमतों को भरना पड़ेगा। सरकार के फैसले से आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। लखनऊ-कानपुर हाईवे के नवाबगंज टोल प्लाजा पर 5 से 45 रुपये टोल टैक्स की बढ़ोत्तरी की गई है। जो आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। कार में 10 रुपये व अन्य बड़े वाहनों में 25 से 45 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़ी कीमतें लागू होने के बाद से टोल प्लाजा को रोजाना आमदनी में लाखों रुपए का अतिरिक्त फायदा होगा। वही लोकल के वाहन मालिकों के मासिक पास में भी 10 रुपए बढ़ाये गए है। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में एनएचएआई ने गुजरात की आशीर्वाद स्मार्ट इंफ्रालिंक प्राइवेट लिमिटेड को टोल टैक्स बढ़ोत्तरी करने का सर्कुलर जारी कर दिया है। इस बार यह कंपनी लखनऊ कानपुर हाइवे से गुजरने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों से निर्धारित शुल्क से बढ़ाकर वसूल करेगी। टोल कंपनी को मासिक लाखों रुपए का फायदा होगा और आम आदमी की जेब ढीली होगी। लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर नवाबगंज कस्बा स्थित टोल प्लाजा के मैनजर एस के चौहान ने बताया कि आज रात 12 बजे यानि कि एक अप्रैल से बढ़ी कीमतें लागू हो जाएंगी। इस बार 5 रुपये से 45 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वाहन स्वामियों के कहना है कि अगर टोल टैक्स पर रेट बढ़ रहे है तो सड़के भी सही होना चाहिए सड़क बहुत खराब है टूटी हुई है। टोल प्लाजा पर लंबी लंबी लाइन भी लगती है और काफी टाइम हो जाता है।