संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में अमीनाबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 30,3,23,,को थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा मुकदमे से सम्बन्धित चोरी बुलेट वाहन स0, यूपी 32 एलडी 7136, के साथ अभियुक्त इजहान खान पुत्र इजहर अशरफ उम्र 23 वर्ष पता 538,67,20फिटा रोड़ त्रिवेणी नगर खदरा थाना मदेयगज जनपद लखनऊ को अजंता डेयरी के पास अमीनाबाद लखनऊ से समय 21,30 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त की तलाश वांछित चेकिंग संधिग्ध वाहन। कि मुखबिर की सूचना पर आपके मुकदमे में एक व्यक्ति जिसकी तलाश है।वह अजंता डेयरी के पास एक मोटरसाइकिल के साथ, मौलवीगंज चौकी प्रभारी जयकृष्ण द्विवेदी ने तत्काल पुलिस टीम के साथ अजंता डेयरी पर पहुंच कर उस व्यक्ति को हिरासत पुलिस में लिया। पुलिस टीम के साथ उमेश राय व दीपक कश्यप थाना अमीनाबाद लखनऊ। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। थानाध्यक्ष की लगातार कार्यवाही से अपराधियों में मची हड़कंप। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है।तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य) पुलिस आयुक्त द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।