उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति की हुई बैठक, मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार एवं प्रभारी मंत्री/अध्यक्ष जिला योजना समिति उन्नाव दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति वर्ष 2022-23 की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी अपूूर्वा दुबे द्वारा जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना में कृषि, पशुपालन, दुग्ध विकास, वन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान, मनरेगा, निजी लघु सिंचाई, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत (नेडा), खादी एव ग्रामोउद्योग, लोक निर्माण विभाग, पर्यावरण (वन), प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा विभाग, परिवार कल्याण विभाग, आयुर्वेद, ग्रामीण स्वच्छता (पंचायती राज), प्रधानमंत्री आवास योजना, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ी जाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण-सामान्य जाति, सेवायोजन, समाज कल्याण (वृद्वावस्था पेंशन/राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योेजना), सेवायोजन, दिव्यांग जनसशक्तीकरण और महिला कल्याण आदि विभागों से सम्बंधित योजनाओं में शासन द्वारा कुल रू0 49386.00 लाख परिव्यय के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि रू0 27701.59 लाख का व्यय करते हुए शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जनमानस को लाभाविन्त किया गया है। इस दौरान जनपद के 37 विभागों से शासन द्वारा निर्धारित 44 विकास योेजनाओं से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त कर कुल परिव्यय रू0 49386.00 लाख की विकास योजनाएं प्रस्तावित की गयीं हैं।
बैठक में सदस्यों द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सदस्य गणों की बात को गम्भीरता से लिया जाए और तद्नुसार कार्यवाही अमल में लायी जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से कोई भी आश्वासन सोच समझ कर ही किया जाए। अधिकारी गण जन प्रतिनिधियों के साथ निरन्तर समन्वय स्थापित कर कार्य करें, जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत मिलने एवं किसी भी स्तर पर लापरवाही सज्ञान में आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 में अवमुक्त धनराशि का शतप्रतिशत व्यय करने पर मंत्री द्वारा अधिकारियों की सराहना व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा शकुनु सिंह, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक भगवन्तनगर आशुतोष शुक्ला, विधायक पुरवा अनिल सिंह, विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार, सीडीओ ऋषिराज, डीएफओ ईशा तिवारी तथा ज्वांइट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 सत्यप्रकाश, डीडीओ संजय पाण्डेय सहित समिति के अन्य सदस्य व अधिकारी गण मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button