सचिन पाण्डेय
उन्नाव। हसनगंज ब्लॉक परिसर में जनसहयोग से 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया गया था।जिसके बाद जिम्मेदारों की लापरवाही से राष्ट ध्वज तिरंगा गंदा होने के साथ साथ फट गया।जिसको जानते हुए भी बीडीओ अनजान बने रहे।फटा राष्ट ध्वज लहराता देख क्षेत्र के दर्जन लोगों ने एसडीएम को सूचना देकर संवैधानिक कार्यवाही कराने की मांग की।जिसपर एसडीएम ने झंडा उतरवाकर जिम्मेदार पर कार्यवाही करने की बात कही।
ब्लॉक परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा एक महीने से फटा होने के बावजूद फहरा हुआ हुआ।जिसे देख कई बार लोगो ने बीडीओ गुलाब चंद्र सोनकर को तिरंगे के फटे होने की सूचना दी।लेकिन बीडीओ जानने के बावजूद उतरवा कर बदलवाने की जहमत नहीं के।जिससे चर्चा हैं कि बीडीओ जानबूझ कर राष्ट ध्वज तिरंगे का अपमान एक महीने से करते आ रहे हैं।
जिसे देख क्षेत्र के विकास सिंह अजीत सिंह,जितेंद्र सिंह,अरुण,लक्की,कपिल निगम,ओम कुमार साहू सहित दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सूचना कर जिम्मेदार बीडीओ पर संवैधानिक कार्यवाही कराने की मांग की।शिकायत कर्ताओं ने बताया कि ब्लॉक में एक महीने से राष्ट ध्वज तिरंगा फटा हुआ फहरा रहा हैं जिसकी कई बार बीडीओ को सूचना दी गई।उन्हीं बीडीओ पर राष्ट द्रोह का मुकदमा दर्ज करा
कर कार्यवाही की मांग की।
बीडीओ गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि ब्लॉक में लगा झंडा फटा नही हैं ठीक हैं।फर्जी की बात न करो।
एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि तिरंगा फटा हुआ लहराना गलत हैं।बदलवाकर दूसरा लगवाने को बोला है।फटा तिरंगा लहराने पर जिम्मेदार पर कार्यवाही की जाएगी।