देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 18.03.2023 को उ0नि0 श्याम सुंदर दुबे मय हमराह हे0 का0 पातीराम मौर्य, हे0का0 रामसरदार द्वारा वारंटी अभियुक्त सलमान पुत्र जमील नि0 सरोसी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव संबन्धित केस नं0 7572/16 धारा 452/323/504/506 भा0द0वि0 दिनांक पेशी 14.04.2023 व उ0नि0 जय प्रकाश यादव मय हमराह का0 प्रिन्स कुमार, का0 विनीत पाल द्वारा वारंटी अभियुक्त सुरेश कुमार पासी पुत्र शिवपाल नि0 पूरन नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव संबन्धित केस नं0 346 / 22 धारा 138 एनआई एक्ट दिनांक पेशी 23.03.2023 व उ0नि0 विनोद कुमार मय हमराह का0 कुलदीप कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त प्रदीप पुत्र राम नाथ यादव नि0 अब्बासपुर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव संबन्धित केस नं0 11231/16 धारा 147/341/336/332/352/436/427 भा0द0वि0 व 3 संपत्ति नुकसान अधि0 व 3 सीएलए एक्ट दिनांक पेशी 31.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।