उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

खेत की रखवाली करने गए किसान की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के लाेनियनखेडा गांव में बीती रात खेत की रखवाली कर रहे किसान की गाेली मारकर हत्या कर दी गयी। परिजन गांव के हत्या मामले के एक वांछित अभियुक्त समेत तीन अन्य पर हत्या का आराेप लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, घटना के 10 घंटे बीतने के बाद भी परिजनों ने शव नहीं उठने दिया है। हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर है और अफसर परिजनों को मनाने में जुटे हैं लेकिन परिजन कार्यवाही की मांग पर डटे हैं। आप को बता दे कि बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम लाेनियनखेडा में हाेली के दिन बुधवार काे पुरानी रंजिश के चलते दाे पक्षों में मारपीट के दाैरान ईंट पत्थर चले थे। जिसमे एक पक्ष ने अवैध असलहे से गाेली चलाकर अंशू काे घायल कर दिया था। पुलिस ने घायल युवक के पिता की तहरीर पर मामले में गांव के मंगल, दुल्ला, रविशंकर काे नामजद किया था। पुलिस ने नामजद आराेपिताें पर मारपीट, हत्या का प्रयास, जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर रविशंकर काे गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस अन्य की गिरफ्तारी नही कर सकी थी। वही किसान की हत्या के पीछे पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है 2 दिन पहले हुई मारपीट में पुलिस ने आरोपियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की महज एफआईआर दर्ज कर पुलिस खानापूर्ति में जुटी रही समय रहते आरोपियों पर कार्यवाही की होती तो आज किसान की जान बच सकती थी। वहीं घटना के संबंध में एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में 4 लोगो पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया । टीमें बनाकर जल्द ही आरोपी की धरपकड़ की जाएगी

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button