सचिन पाण्डेय
उन्नाव। प्रेमी प्रेमिका को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बता दे कि प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था तभी ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया और बंधक बना लिया और इसके बाद उसकी पिटाई कर डाली, वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने इस तालिबानी सजा का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है प्रेमी के मुंह से खून निकलने वह हालत बिगड़ने पर ग्रामीण दोनों को छोड़कर भाग गए, उन्नाव पुलिस के अनुसार महिला के परिजनों ने ही दोनों को बांधकर मारा पीटा था वहीं पुलिस ने वीडियो के संज्ञान में लेते जांच करते हुए हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आपको बताते चले कि उन्नाव जनपद के बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली एक महिला के गांव के पास वाले गांव में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए देर रात उसके घर पहुंचा था। दोनों को ग्रामीणों ने लगे हाथ पकड़ लिया और उसके बाद दोनों को एक दूसरे में बांधकर जमकर पिटाई कर डाली और वहीं मौजूद कुछ लोगों ने प्रेमी व प्रेमिका की मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों से सैनी युवा शक्ति मंत्रालय लोगों ने उसे मारते हुए नहीं रुके मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को छुड़वाया और पिटाई से प्रेमी की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया है। लाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं साथ ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।