उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

गैर जनपद के ठेकेदारों द्वारा हो रही हरे पेड़ों की कटान, वन विभाग की आंखे बन्द

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।जनपद के औरास क्षेत्र में गैर जनपद के ठेकेदारों के द्वारा अवैध रूप से नीम, कटहल, गूलर इत्यादि पेड़ों पर रात्रि में जमकर आरा चल रहा है। वहीं पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं। जिससे क्षेत्र के प्रतिबंधित पेड़ों को उजाड़ने का काम गैर जनपदीय ठेकेदार कर रहे हैं । औरास थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर में गैर जनपदीय ठेकेदार वसीम के द्वारा अवैध रूप से नीम, कटहल, गूलर इत्यादि पेड़ों पर रात्रि में जमकर आरा चल रहा है ।रात्रि में ही गाड़ियों के माध्यम से दूसरे जनपदों को बेशकीमती लकड़ी को भेजने का काम किया जा रहा है। यदि इसी तरह गैर जनपद के ठेकेदारों के हौसले पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से बुलंद चलते रहे तो एक दिन ऐसा आएगा कि बेशकीमती लकड़ी क्षेत्र से ही गायब हो जाएंगी जब क्षेत्र में लोग अपने घरों में सो रहे होते हैं उसी समय उनके खेतों और बागों में जमकर पेड़ों पर आरा ठेकेदार के द्वारा चल वया जा रहा होता है। चंद टुकड़ों के चक्कर में पुलिस और वन विभाग भी उनके ऊपर कार्रवाई के नाम पर पीछे खिसक जाते हैं। और ठेकेदार के द्वारा | लगातार पेड़ों के कटान में संलिप्त हैं। और क्षेत्र में ही लकड़ी का अवैध अड्डा बन हुआ है। जहां पर पुलिस की मदद से हरे पेड़ों को काटकर एकत्रित करके गाड़ियों में भरकर भेजने का काम किया जाता है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button