सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पुरानी रंजिश में हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट लिखाने गये पीड़ित को थाने से मार पीट कर भगा दिया गया जिसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की है । घटना हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा घुरामऊ की है जहां के निवासी सचिन गौतम की चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान पुत्र विजय शर्मा व दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी थी जिसकी तहरीर लेकर पीड़ित कोतवाली गया जहां उसे एक सिपाही ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मनचाही तहरीर लिखवा ली। वहीं पीड़ित युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमे वह लहूलुहान है। पीड़ित युवक ने बताया कि न तो उसका मेडिकल कराया न ही कोई कार्यवाही की गयी । मैंने क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर क्षेत्राधिकारी जांच करने गांव आये और प्रधान पुत्र के घर पर ही बैठकर चले गये। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी बनी रही। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी वाट्सअप ग्रुपो पर पुलिस पर अरोप लगाते हुये लिखा की पुलिस मूकदर्शक बनी रही।