संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधा बसनी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र में थाना ठाकुरगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की ।आज दिनांक ,
6,2,23, को अमित कुमार शुक्ला पुत्र गोवर्धन प्रताप शुक्ला नि0 418,94 गढीपीर खां थाना ठाकुरगंज लखनऊ की गाड़ी यूपी 32 डीएन 8047, थाना ठाकुरगंज लखनऊ में खड़ी थी। वादी अमित कुमार शुक्ला उपरोक्त की गाड़ी में 14000, रुपया व लोकल टेप एक बड़ा जैक व चार स्पीकर रखें थे। तभी मौका पाकर तीन युवकों व एक महिला ने उपरोक्त का सामान चोरी कर लिया। तभी पब्लिक की सहयोग से अभियुक्तगण 1 शेखर कश्यप पुत्र संतोष कश्यप उर्फ जग्गु नि0 316,51, बड़ी काली का मन्दिर चौक लखनऊ उम्र 24 वर्ष 2 विशाल कश्यप चौक लखनऊ उम्र 22 वर्ष 3 जय कश्यप पुत्र चंद्र नि0 डालीगंज झोपड़पट्टी थाना हसनगंज उम्र 25 वर्ष अभियुक्ता जूही सिंह पुत्री दिनेश कुमार सिंह थाना वजीरगंज उम्र 20 वर्ष को पकड़ लिये गय। उनके कब्जे से सामान की बरामदगी हुई।स0,78,22, धारा,379,411, भादवि पंजीकृत किया। इसी क्रम में,(पूर्व) डीसीपी एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक राव नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।