संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 31,1,23 को चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर द्वारा दूर से आती हुई दो मोटरसाइकिलों पर सवार दो व्यक्तियों की तरफ इशारा किया। मौके पर ही घेर घारकर पकड़ लिया गया। पकड़े हुए व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो अपना नाम सुनील कुमार पुत्र रुपचन्द उम्र 32 वर्ष 2 नीरज कुमार पुत्र रामस्वरूप उम्र 28 वर्ष नि0 ग्राम अल्लीपुर थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी बताया। उनके कब्जे से सुपर स्पलैण्डर काले रंग की यूपी 32 एच डब्ल्यू 6302 दूसरी यूपी 32 जीपी 3065 बजाज प्लेटिना काले व लाल रंग।स0,33,23,धारा,379,411, आईपीसी पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं लगातार एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रहे हैं। थाना गुडंबा क्षेत्र में
अपराधियों के हौसले हुए पस्त। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।