संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधा बसनी लखनऊ के (पूर्वी) क्षेत्र में थाना ठाकुरगंज पुलिस ने शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की ।आज दिनांक ,
14,1,23 को स0,490,22, धारा,147,148,149,323,307,506, भादवि व स0,1,2023, धारा,147,149,307, भादवि थाना ठाकुरगंज से सम्बन्धित नामजद फरार वांछित अभियुक्त अमान उर्फ़ अमन पुत्र आमिर उर्फ़ मिज्जन नि0 मल्लाही टोला अहमदगंज पजाया थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 25 वर्ष को मल्लाही टोला थाना ठाकुरगंज से गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। इसी क्रम में,डीसीपी डा0एस0 चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विकास राय नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।