
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
सुल्तानपुर
बिजली अफसर की लापरवाही एवं संवेदनहीनता से आउटसाइड कर्मचारी की गई जान। चांदा थाना क्षेत्र के सोनावा गांव में प्राइमरी स्कूल के पास खंभे पर 3 घंटे से लटका रहा सुनील दूबे पुत्र माता प्रसाद दूबे का शव। सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी-अधिकारी। शटडाउन के बाद अचानक बिजली चलाई जाने से हुआ हादसा। कोतवाल रविंद्र सिंह बोले,डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।परिजनों का प्रार्थना पत्र मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।