संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। (उत्तरी) ,डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर,एसीपी सुश्री नेहा त्रिपाठी,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, दिनांक 11,1,23 को घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को हषा॔ इंस्टिट्यूट के पास से गिरफ्तार किया। जिनसे नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम पवन पुत्र जयसिंह नि0 बरगदी थाना इटौंजा लखनऊ उम्र 20 वर्ष व दूसरे ने राजबाबू पुत्र शमशेर नि0 बंदीपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर उम्र 19 वर्ष बताया। पूछताछ के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि मुतिका की बहन का अभियुक्त पवन उपरोक्त से तीन चार वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था।पवन व उसका साथी राजबाबू उपरोक्त जो पवन के साथ पंजाबी ढाबा थाना इटौंजा पर काम करते थे। जो नया साल मनाने के लिए मोटरसाइकिल से मुक्तिका ने देख लिया था। और घर पर शिकायत करने की बात कही थी।पवन व राजबाबू ने मिलकर गले में दुपट्टे से गला कस कर हत्या कर दिया था।स0,1,23, धारा 302, भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने थाना की कमान संभाली है। वही पुलिस टीम को लगातार सफलता प्राप्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी हाथ लगी सफ़लता। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।