संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना वजीरगंज पुलिस को वादी मुकदमा जीतू कश्यप निवासी मोहन मेकिंग रोड गुडियन पुरवा लखनऊ द्वारा, सूचना दी गयी कि वादी ने अपना वाहन शहीद स्मारक के पास खाड़ी किया था,जो वापस आये तो मौजूद नहीं मिलने पर, वाहन खोजने लगे काफी समय प्रयास करने के बाद, वादी ने, तभी रास्ते में वादी को अपने वाहन पर दो अज्ञात व्यक्तियों को लेजाते देखा, वादी के मित्र ने दोनों व्यक्तियों का पीछा किया, वाहन रोकने पर वादी से गाली गलौज करने लगे, मौके पर मौजूद व्यक्तियों की मदद से दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस को हवाले किया, कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना वजीरगंज निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,