उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

आजाद के जीवन से आज के युवा को प्रेरणा लेनी चाहिए -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 117 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय बदरका मेले में उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 बृजेश पाठक द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आल्हा, जादू, बच्चों के देश भक्ति गीत, मनमोहक नृत्य/नाटक, स्वागत गीत आदि प्रस्तुतियां दी गयी।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उप मुख्यमंत्री द्वारा आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद ने ग्राम बदरका एवं जनपद उन्नाव का नाम देश व पूरी दुनिया में रोशन किया है। आज के युवा वर्ग को भी आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। देश को आगे बढ़ाने में तन-मन से सहयोग करना आजाद के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आजाद ने भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। बलिदानियों की श्रेणी में उनका नाम सर्वोपरि रहेगा। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकारें लगातार जनहित में कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि इस वैसवारा क्षेत्र के लोगों का ऋणी हूॅ और मुझसे जो भी हो सकता है, यहाॅ के चहुमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करूॅगा।
इस मौके पर सांसद स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महराज तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ह्दय नारायण दीक्षित ने आजाद जी को श्रद्धान्जलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सांसद ने उन्नाव के लोगों तथा सरकार की नीतियों की भूरि-भूरि प्रसंशा की और कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रही है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर, विधायक बाॅगरमऊ श्रीकान्त कटियार समारोह संयोजक राजेश शुक्ला सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button