उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

राज्यमंत्री पहुंचे निशुल्क विद्यालय, प्रबंधक उदयकान्त बाजपेई को किया सम्मानित

ऋषभ तिवारी

उन्नाव। राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार तिवारी ने शहर के दरोगा बाग में तारा से ध्रुव तारा अभियान के तहत निशुल्क विद्यालय श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्यामंदिर के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट की व प्रतीक चिन्ह देकर विद्यालय प्रबंधक उदय कान्त बाजपेयी व संरक्षक जय कृष्ण बाजपेयी को सम्मानित किया।
निशुल्क विद्यालय के प्रबंधक उदय कान्त बाजपेयी ने राज्यमंत्री के अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजक अनूप कुमार मिश्र अपूर्व व रीना पांडेय मिश्रा का आभार जताते हुए कहा कि इस विद्यालय के आरंभ में जब काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था औरसमाज सेवा के कुछ ठेकेदार इस विद्यालय का विरोध कर रहे थे उस समय सदर विधायक पंकज गुप्ता, उनके प्रतिनिधि प्रमोद सिंह पवन व प्रदीप सिंह चौहान के अतिरिक्त बिछिया ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता व प्रखर गुप्ता विद्यालय के प्रथम सहयोगी के रुप में जुडे थे और हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए निशुल्क विद्यालय संचालन हेतु प्रोत्साहित किया था। उनके प्रोत्साहन के बल पर विद्यालय का सुचारु संचालन आरंभ हुआ। उन्होंने विद्यालय के सहयोगी अरविंद सिंह, सुजीत कुमार गुप्ता, कुंवर विनय सिंह, उन्नाव मेडिकल सेंटर के डॉ भरत खेडिया व डॉ रिमझिम जैन खेडिया, कमलावती हॉस्पिटल के डॉ एसके वर्मा व डॉ आंचल वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, क्षितिज शुक्ला, ओमकांत पांडेय, सुयश वाजपेयी, सीपी दीक्षित, अविराज विमल, सफीपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र गौतम, मनीष मिश्र समेत सभी को आभार जताया और कहा कि यह उनकी उदारता का ही परिणाम है कि विद्यालय के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो रही है और उनके अभिभावक बच्चों के बेहतर भविष्य की आशा कर रहे हैं। कार्यक्रम में अतुल सिंह पार्षद, विजय सिंह चौहान शिक्षक (पूर्व अध्यक्ष डी एस एन डिग्री कॉलेज), अमन साहू व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button