संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में। आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 3,1,23, को थाना स्थानीय पर उसके मकान पर अभियुक्त ललित वर्मा द्वारा सह अभियुक्तगण के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कब्जा कर लेने एवं मकान के मूल दस्तावेजों की चोरी कर वादी मुकदमा के साथ गाली गलौज व धमकी देने के सम्बन्ध में स0,534,22, धारा,406,419,420,467,468,471,448,504,506,380, भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ललित वर्मा पुत्र सुरेश कुमार लोधी नि0 535,191A, फत्तेपुर सेक्टर B अलीगंज थाना अलीगंज लखनऊ। थाना प्रभारी निरीक्षक गुडंबा आलोक कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।