मेरठ । मवाना रोड स्थित सूर्या नर्सिंग होम के सामने मूल रूप से रजपुरा के रहने वाले मीरपाल (42) और विकास (22) पुत्र राजकुमार मकान बनवाकर रह रहे थे। जब रविवार सुबह दोनों भाई को उनकी मां कश्मीरी ने उन्हें दोनों को मृतक हालत में देखा।
सूचना पाकर गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब से पीने से दोनों भाइयों की मौत हुई। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करी जा रही है ।
सूत्रों से ज्ञात हुआ कि वही घटनास्थल से 5 कदम की दूरी पर शराब का ठेका भी है, जोकि अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी की जमीन में चल रहा है। परिजनों का कहना है कि वही से इन दोनों भाइयों ने शराब पी थी जिसकी वजह से इनकी मौत हुई ।