कानपुर । स्थानीय जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार सुबह करीब 10:15 बजे भारी फोर्स के साथ निकल गए और शाम 5:30 पर महाराजगंज जेल पहुंच गए । इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी ने मीडिया से कहा कि उन्हें बहुत दूर भेज दिया। पता नहीं वहां तक बच्चे मिलने जा पाएंगे या नहीं? सरकार बदले की भावना से काम कर रही है, उनके पति सुरक्षित नहीं हैं।
बता दे उन्हे आगजनी, धमकी, फर्जी आधार कार्ड और बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाणपत्र देने के आरोप में वे जेल गए है । अब तक इरफान के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
जब उन्हे स्थानीय जेल से बाहर ले जा रहे थे । बाहर खड़ी पत्नी, बच्चों और मां को देखकर वे रो पड़े। समर्थकों और परिवार वालों को देखते ही उन्होंने हाथ तो उठाया, लेकिन उनकी आंखें नम हो गईं। परिवार वाले उनसे मिलने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने रोक दिया। इस बात पर इरफान की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई।
आपको बता दे कि सूत्रों के मुताबिक जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से उन्हें महाराजगंज जेल भेजा गया है। उन्होंने इस संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर शासन को दी थी। इसके बाद शासन ने यह फैसला लिया है।