कानपुर । केशव पुरम क्षेत्र में शनिवर रात मोबाइल व्यापारी कमलेश शर्मा के घर पर 5 बदमाश घुस गए । सबसे पहले मां और बच्चों को टेप से बांध दिया और फिर धमकाते हुए मां की उंगलियों को काट दिया । और बहते खून के साथ ही बदमाशों ने अलमारियां खुलवाई और सबके हाथ पैर बांध दिए और लाखों का जेवर और कैश लेकर मौके से फरार हो गए ।
कोई भी बदमाश एक दूसरे का नाम नहीं ले रहे थे एक दूसरे को नंबर से बुला रहे थे । यह अपने आप में अलग तरह का तरीका है ।
डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई । बड़े अधिकारी भी आ गए । आसपास के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं । पुलिस द्वारा 6 टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं । जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे ।