उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेमथुरा

सीएम योगी ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर पूजा से मथुरा दौरे की शुरुआत की

यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी जी ने मंगलवर कि सुबह 11 बाजे महाविद्या रामलीला मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार से सीधे श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने भागवत भवन में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। यहां से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए।

सूत्रों मुताबिक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का यह डेढ़ महीने मे दूसरा दौरा है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम से पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पहुंचे | उन्होंने गर्भगृह में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। भागवत भवन में श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार की आरती उतारी। और उन्होंने सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया। इस पूर्व मुख्यमंत्री ने धर्मनगरी को 822 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी।

बता दे कि सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में 1080 जवान तैनात किए गए है |एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद किए गए। सीएम योगी की सुरक्षा के लिए पुष्ट इंतेजाम किये गए है |

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button