लखनऊ । बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील के मऊ गांव पहुंची और वहा पूर्व मंत्री के बेटे अनिल प्रजापति के नाम पर खरीदी गई लगभग साढ़े चार बीघे जमीन को अपने कब्जे में लिया।
इससे पहले पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध ईडी ने 8 अप्रैल, 2021 को बड़ी कार्रवाई की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री व उसके परिवार के सदस्यों की 36.94 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। और गायत्री के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की विशेष अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल किया गया था ।
उक्त जमीन की कीमत करीब साढ़े 4 करोड़ बताई जा रही है ।