कानपुर।सपा विधायक इरफान सोलंकी मामले में एक और आरोपी ने सरेंडर किया है। फरारी के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी की मदद करने में जेल भेजी गई सपा नेत्री के भाई अशरफ अली उर्फ शेखू ने कैंट थाने में सरेंडर कर दिया।पुलिस अशरफ से पूछताछ कर रही है।
आपको बताते चले सपा विधायक के फरारी काटने के मामले में 9 आरोपियों पे मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमार रही है।पुलिस ने 4 आरोपियों सपा नेत्री नूरी शौकत, अम्मार इलाही ,अनवर व अख्तर मंसूर को अरेस्ट करके जेल भेज दिया था।लगातार छापेमारी के दौरान नूरी शौकत के भाई ने आज कैंट थाने में सरेंडर किया है।
सोलंकी को अपने नाम का फर्जी आधार कार्ड दिया था फरारी के दौरान-
इरफान सोलंकी को फरारी काटने के दौरान अशरफ ने अपने नाम का फर्जी आधारकार्ड बनवा कर दिया था।अशरफ के नाम से इरफान सोलंकी ने फरारी के दौरान हवाई यात्रा भी की थी।