संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में पन्नालाल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा जिले में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं/निर्माणाधीन भवनों/प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत बनाये गये गोल्डन कार्डो आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस मौके पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जिले में डेंगू सहित अन्य संचारी रोगो की स्थिति की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि जिले मे संचारी रोगो की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय किये जाये। उन्होने निर्देश दिये कि जिला मलेरिया अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नियमित रूप से एन्टीलार्वा का छिड़काव तथा फाॅगिंग करवाये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि संचारी रोगों का प्रचार कम से कम हो। जिले में आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निर्गत गोल्डन कार्डो की समीक्षा करते हुए नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जिले में इस योजना के कुल 1737986 लाभार्थी है जिनमें से अब तक मात्र 451955 लोगो को ही गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराये गये है। यह कुल लाभार्थियों को मात्र 26 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए ही पूरे जनपद में कुल 37 आरोग्य मित्र नियुक्त किये गये है। इस कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द शत प्रतिशत लाभार्थियों गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराये जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। सीएमओ नियमित रूप से इसकी समीक्षा करे और सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।