ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊखेड़ा खेड़ा में गुरुवार को घर के आंगन में खून से लथपथ मिली थी निर्वस्त लाश।जिसमे पिता की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
घटना की सूचना पर पहुँचे एसपी दिनेश त्रिपाठी ने डॉग स्क्वायड को बुला कर घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी मिले थे।
छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किए कई खुलासे किये है।छात्रा के प्राइवेट अंग व सिर में लोहे की रॉड व डंडों से कई वार किए गए है जिससे अधिक खून बहने से छात्रा की मौत हुई है।छात्रा के सीने पर बायीं ओर राज नाम का टैटू मिला है।घर वाले इस बात से थे अनजान।जिस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसका भी नाम राज ही है।
बेटी के पढ़ाई के लिए लिया था लोन-
पिता ने बताया कि बेटी का सपना आईएएस बनने का था,बेटी बीएससी में पढ़ रही थी और घर पर ही ऑनलाइन आईएएस की तैयारी भी कर रही थी।पढ़ने में काफी अच्छी थी छात्रा।बेटी को तैयारी कराने कब लिए लिया था बैंक से लोन।
छात्रा की माँ का कहना- मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए।बेटी की निर्मम हत्या करने वालो को।फांसी दो नही तो मैं खुद आत्महत्या कर लूँगी।मेरी बेटी पढ़ाई में अच्छी थी उसका सपना हमलोग पूरा कराना चाहते थे।अब सब खत्म हो गया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पहुँची पोस्टमार्टम हाउस-
जिलाध्यक्ष आरती बाजपेयी पहुँची पोस्टमार्टम हाउस।उन्होंने परिवार को कानूनी मदद करने का आश्वासन भी दिया।