ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। बीघापुर एमजी कॉलेज आफ साइंस आर्ट एंड कल्चर में 4 नवंबर देवोत्थानी एकादशी दिन शनिवार को होने वाले एकादशम विश्व वैदिक सम्मेलन व सामूहिक उपनयन संस्कार को लेकर नगर पंचायत बीघापुर में नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद नारायण शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
ब्राम्हण उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 4 नवंबर दिन शनिवार को देवोत्थानी एकादशी को सामूहिक उपनयन संस्कार होगा। बटुकों को आशीर्वचन तथा आध्यात्मिक उद्बोधन अरविंदो आश्रम पुडुचेरी के परम पूज्य स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज व शक्ति साधना आश्रम विंध्याचल की श्रीनिधि जी देंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अधिक से अधिक लोगों से अध्यात्मा समागम में भाग लेने की अपील की। बैठक में संजय तिवारी, कमलाकांत बाजपेयी, गुड्डू तिवारी, पवन पासवान, प्रशांत तिवारी, प्रकाश सिंह, भोले सिंह, कुलदीप अग्निहोत्री, प्रदीप मिश्र आदि मौजूद रहे।