संवाददाता कोमल
कानपुर :-प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के मुख्यमंत्री के आदेश का पालन 15 नवंबर की तय समय सीमा में पूरा होता नजर आने लगा है वही कानपुर शहर की बदहाल सड़कों पर पैच वर्क का कार्य पूरा होता दिखाई देने लगा है। मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कर साढ़े चार करोड़ रुपए से कानपुर शहर की 56 सड़को का पैचवर्क कराने के साथ अब सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जा रहा है। जिलाधिकारी की फटकार के बाद अब नगर निगम अधिकारी सड़कों पर पेचवर्क करा उसे गड्ढा मुक्त सड़कों का लक्ष्य तय समय सीमा में पूरा करने में लगे हुए हैं। हालांकि बड़ा चौराहा से फूलबाग चौराहा तक सड़क पर 30 से ज्यादा गड्ढे का पूरा हो गया है । बता दे कि बड़ा चौराहा से फूलबाग को जाने वाली करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क पर 30 से ज्यादा गड्ढे थे। जगह-जगह सड़क उखड़ी हुई थी।
माल रोड निवासी मुख्तार हैदर ने बताया सड़क बनवाने के लिए 1 साल से वह क्षेत्रीय लोगों के साथ नगर निगम अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन दिया जा रहा था लेकिन सड़क नहीं बन रही थी उन्होंने बताया कि अक्सर इन गड्ढों की वजह से कई वाहन सवार गिरकर चोटिल भी हुआ करते थे उनका दावा है कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 15 नवंबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश के बाद खुद पर कार्यवाही के डर से नगर निगम अधिकारियों ने सड़क को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त कर दिया है