रायबरेली 01 नवम्बर, 2022 । जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत चिलौला, विकासखंड लालगंज ग्राम हाता में जानवरों में लम्पी रोग की सूचना प्राप्त होने पर जांच कराई । जांच रिपोर्ट के अनुसार ग्राम हाता में पशुओं में लम्बी रोग के कोई भी लक्षण नहीं मिले।
जिलाधिकारी के निर्देश पर पशु चिकित्साधिकारी एवं लालगंज के सहायक विकास अधिकारी ने ग्राम हाता पहुंचकर पशुओं की लगातार तीन दिन तक जांच एवं अनुश्रवण किया। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में पशु चिकित्साधिकारी डा0 आलोक वर्मा ग्राम हाता जाकर तीन दिन तक वहां के पशुओं की जांच की गई । जिन पशुओं को कोई अन्य रोग था उसका उपचार किया गया। ग्राम हाता में किसी भी पशु में लम्पी वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गये। ग्राम हाता में समस्त पशु स्वस्थ हैं।