उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जनपद में धूमधाम से मनाई गई लौहपुरुष की जयंती,जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिलायी शपत


संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:-लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल कि जयंती को जिले भर में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के रूप में पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर पूरे जिले में ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत से लेकर जिला स्तर पर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रातः 08 बजे से ही जनपद के सभी प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों, निर्मित/निर्माणाधीन 80 खेल मैदानों, 16 विकास खण्ड मुख्यालयों तथा 04 मिनी स्टेडियमों में छात्र-छात्राओं तथा खिलाडियों द्वारा एकता दौड़ में सहभागिता की गयी।

जिला स्तर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम से निराला प्रेक्षागृह तक एकता दौड़ का आयोजन तथा निराला प्रेक्षागृह में स्काउट गाइड का मार्च पास्ट एवं सरदार पटेल के जीवन तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखडण्ता दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के स्लोगन का संकलन किया गया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकता संबंधी शपथ दिलायी गयी। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह तथा सीडीओ श्री दिव्यांशु पटेल द्वारा विकास भवन परिसर में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। इसके अलावा जिला संयुक्त चिकित्साल्य में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को फल वितरित किये गए। साथ ही सीडीओ द्वारा वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरित किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सूचना विभाग के सौजन्य से आजाद आल्हा दल उन्नाव द्वारा राजकीय इंटर काॅलेेज, श्रम कल्याण कार्यालय तथा जिला स्टेडियम में सरदार पटेल के जीवन वृत्त पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button