ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:-अनियंत्रित होकर कार कन्टेनर से टकराई, कार चालक की मौत।कार सवार एक गम्भीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर मोड़ के पास गलत साइड से आ रहे कन्टेनर में अनियंत्रित होकर भिड़ी कार। हादसा इतना भीषण था कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी,जब कि दूसरा कार सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
कन्टेनर चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को तुरंत नवाबगंज सीएचसी भेजा और कार में फंसे शव को निकलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कन्टेनर को कब्जे में लेकर जाँच कर विधिक कार्यवाही कर रही है।