उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एम. एस. कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उतरी अभिजित आर शंकर तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज आशुतोष कुमार के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक सेरपुर अख्त्यार अहमद अंसारी के नेतृत्व में थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13/10/ 2022 को गुमशुदा के माता-पिता के द्वारा थाना सेरपुर पर सूचना दी गई थी कि मेरी पुत्री उम्र लगभग 22 वर्ष जो घर से बिना बताए कहीं चली गई सूचना प्राप्त होते ही गुमशुदा लड़की के सकुशल बरामद हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक अख्त्यार अहमद अंसारी द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश चंद्र यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर गुमशुदा की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। और वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश चंद्र यादव मय टीम के सदस्यों के अथक प्रयासों से गुमशुदा 04 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद किया गया है तथा पूछने पर गुमशुदा ने बताया कि मेरे माता-पिता मेरी शादी मेरी बिना मर्जी के कहीं दूसरी जगह करना चाहते थे मैं अपने गांव के पड़ोसी लड़के से प्यार करती थी मैं उसी के साथ दिनांक 12/10/ 2022 को घर पर बिना बताए चली गई थी और आर्य समाज मंदिर में हम दोनों ने शादी कर ली थी आज जब मुझे पता चला कि मेरे माता-पिता ने मेरे गायब होने की सूचना थाने में दी है पुलिस द्वारा मुझसे और मेरे पति से संपर्क किया गया तो मैं थाने आयी और हम दोनों ने बालिक होने के आधार कार्ड व विवाह का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया उसके बाद गुमशुदा को गांव के प्रधान व पूर्व प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के समक्ष उसके पति व ससुराल वालों के सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस के इस कार्य की गांव के प्रधान व पूर्व प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य व उसके ससुराल वाले व अन्य लोगों ने सराहना की। और और थाना सेरपुर पुलिस वालों को धन्यवाद देते हुए अपने घर के लिए प्रसन्नता पूर्वक प्रस्थान किया।
बरामद करने वाली टीम।
1 – व0उ0नि0 दिनेश चंद्र यादव।
2 – म0उ0नि0 नीलम पाण्डे।
3 – म0का0 रेखा रानी।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला