संवाददाता ऋषभ तिवारी उन्नाव
मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश के जिला प्रशासन ने ट्रेक्टर ट्रॉली पर सवारी बैठने के लिए रोक लगानी शुरू कर दी है।
कानपुर में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया था-ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें,जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें।
इसी के चलते आज जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है।अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ व नगर एसओ दही द्वारा पुरवा मोड , सोनिक आदि स्थानों पर टैक्टर चाल को एवं ट्राली में बैठे लोग को ट्रैक्टर को सवारी वाहन के रूप में ना प्रयोग करने की अपील की गई । नियमों को ना मानने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।