संवाददाता पारुल शर्मा
बारासगवर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मे पोलिग बूथ और आगनवादी केन्द्र भी उसी परिसर मे है जो कि विद्यालय मे बाउंड्रीवाल होने बाद लगे गेट का एक साइड हिस्सा नही है जो कि दूसरा हिस्सा लगा था जो बुधवार शाम 7 बजे विद्यालय परिसर के बगल कालिका देवी मन्दिर प्रांगण मे गणेश महोत्सव का उत्सव हो रहा था तभी वहां पर ग्रामीण और बच्चो की भी लगी थी तभी बच्चे बाउंड्री वाल के बगल मे बच्चे खेल रहे थे जिसमे गेट सहित खम्भा गिर गया है जिससे एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचगांव ले गये जहां से उपचार के बाद हैलट कानपुर रेफर कर दिया , पर हैलेट मे पहुचते ही डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया यस कुमार उम्र 6 वर्ष पुत्र सियाराम निवासी मुबारकपुर थाना बारासगवर तहसील बीघापुर जनपद उन्नाव जिसपर ग्रामीणो ने विद्यालय परिसर के गेट पर धरना प्रदर्शन पर परिजन बैठे ।