
वाराणसी।।वाराणसी में सुरक्षा पर रेड अलर्ट ! पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने किया कैंट स्टेशन का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश – “हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही करें” !
वाराणसी में सुरक्षा पर रेड अलर्ट ! पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने किया कैंट स्टेशन का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश – “हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही करें” !
उत्तर प्रदेश : SVT वाराणसी
11 नवम्बर 2025 : दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है । इसी क्रम में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने सोमवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया । उन्होंने कानून-व्यवस्था, शांति और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्कता व सक्रियता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए ।
सख्त निर्देश दिए गए हैं कि —
सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करें और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही करें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की फ्रिस्किंग और चेकिंग की जाए । * लावारिस बैग, वाहन या वस्तुओं की विधिवत जांच सुनिश्चित की जाए । * डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते (BDS) को लगातार भ्रमणशील रहकर निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं । * धार्मिक स्थलों, घाटों और सार्वजनिक जगहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है । पुलिस आयुक्त ने जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें । उन्होंने कहा कि वाराणसी पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी, संबंधित ACP, थाना प्रभारी, डॉग स्क्वायड, BDS टीम और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।



