-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता




लखनऊ, 2 नवंबर।
सरोजिनीनगर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने आशियाना लखनऊ पब्लिक स्कूल के निकट पार्क में मां तारा देवी कप आशियाना प्रीमियर लीग समारोह का सिक्का उछाल कर उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि सरोजिनीनगर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह स्वयं एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी हैं और उद्घाटन में ही चौके-छक्के लगा दिये।
इस क्रिकेट लीग में 8 टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक टीम को क्रिकेट किट प्रदान की जाएगी तथा पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि हमारे विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की ओर से विजेता टीम को ₹25000/- का पुरस्कार दिया जाएगा तथा उपविजेता को ₹11000/- की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन -धीरज साहू एवं अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कौशलेंद्र द्विवेदी, एडवोकेट मनोज लाल, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, के एन सिंह, आलोक श्रीवास्तव, आलोक मिश्रा , रामाशंकर त्रिपाठी आदि कई गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त अन्य तमाम लोग भी उपस्थित रहे।



