लखनऊ । थाना गोसाईगंज क्षेत्र के कबीरपुर गांव में शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह के मुताबिक कासिमपुर विरूहा गांव का अरविंद शर्मा कबीरपुर में परिवार के साथ रहता है।
अरविंद ने बताया कि देर रात करीब 2:00 बजे अचानक घर के बाहर से आवाज आई बाहर जाकर देखा तो गांव का अमर सिंह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई फूलचंद के निर्माणाधीन मकान की दीवार तोड़ रहा था ।
विरोध करने पर गांव अमर सिंह के भतीजे ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वह बाल-बाल बचा और घर में घुसकर अपनी जान बचाई ।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां से पांच खोखे बरामद किए अमर सिंह और उनके भतीजे सहित करीब आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।