MPSC की ओर से ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है । कुल 228 पद इसके माध्यम से भरे जाने हैं. जिसमें इंडस्ट्री इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सेकेंडरी इंस्पेक्टर, क्लर्क टाइपिस्ट एवं क्लर्क टाइपिस्ट मराठी के पद शामिल हैं ।
जिसके अनुसार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो चुकी है । वहीं उम्मीदवारों से 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं ।
आयु सीमाभर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंडस्ट्री इंस्पेक्टर एवं क्लर्क टाइपिस्ट पदों के लिए 19 से 38 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं सेकेंडरी इंस्पेक्टर एवं टैक्स असिस्टेंट पदों के लिए 18 से 38 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. इनमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी