ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
जिले में स्थित प्रतिष्ठा हॉस्पिटल में नई तकनीक से स्पाइन सर्जरी शुरू हो गयी है।इससे मरीजो को सफल इलाज में राहत मिलेगी।
अस्पताल के न्यूरो एण्ड इंडोस्कोपी स्पाइन सर्जन डॉ सुदीप जैन ने बताया की उन्नाव में पहली बार प्रतिष्ठा हॉस्पिटल में एंडोस्कोपी दूरबीन विधि द्वारा स्पाइन सर्जरी शुरू की गई है। उन्होंने बताया की इस विधि से बुजुर्ग भी अपना ऑपरेशन सरल तरीके से करवा सकते हैं। आमतौर पर मरीज को स्पाइन से संबंधित जो लक्षण पाए जाते हैं उनमें गर्दन में दर्द, पीठ में दर्द, कमर दर्द, पैरों में दर्द, पैरों में झुनझुनी है। इन लक्षणों की शुरुआत आरंभिक अवस्था में धीरे-धीरे होती है, जो बाद में जटिल हो जाती है जब तक मरीज इन सारी चीजों को समझता है उस समय तक बीमारी इतनी बढ़ चुकी होती है की सर्जरी अलावा इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है। साथ ही डॉक्टर ने बाद में यह भी बताया कि इंडोस्कोपिक दूरबीन विधि के द्वारा स्पाइन सर्जरी कम समय में पूरी हो जाती है साथ ही मरीज को दर्द का अनुभव नहीं होता है।