
फिरोजाबाद । देर रात करीब 12:40 बजे थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के स्टोन 67 पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गई । कारण बताया गया कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
स्लिपर कोच बस में कुल 36 सवारियां थीं, जिसमें बस में सवार 22 सवारियों को चोटें आईं। सूचना मिलने पर एसएसपी फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सैफई अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से निकलवाया। वही अन्य सवारियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया ।