शाहजहांपुर । गढ़ियारंगीन थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में रहने वाले गोविंद को गांव वालों ने आखिरी बार सात अगस्त तक देखा था। गोविंद के भाई गुरविंदर ने गोविंद के बारे में गोविंद की पत्नी शिल्पी से पूछा तो उन्होंने रिश्तेदारी में जाने की बात कही । इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।
तब से गोविंद का भाई गुरविंदर अपने भी को तलाश रहा था। दो दिन पूर्व बुधवाना क्षेत्र में एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना पर वह वहां गया था। बाद में जब खमरिया गांव पहुंचा तो शिल्पी ने फिर से गोविंद के बाहर जाने की बात दोहराई। तभी घर के एक कमरे से बदबू आने पर उसे शक हुआ। पूछने पर शिल्पी ने चूहा मर जाने की बात कही ।
गुरविंदर को शक होने लगा फिर उसने पुलिस को सूचना दी। गढ़ियारंगीन थाने की पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला। पुलिस को शिल्पी ने बताया कि झगड़ा होने के बाद गोविंद ने फंदे से लटककर जान दे दी थी। उसने घबराकर शव उतारकर जमीन में दफना दिया था।
सीओ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच जारी है ।