
रिपोर्ट: आशीष कुमार सिंह ( प्रमुख संवाददाता लखनऊ), 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में माध्यमिक विद्यालय आर.ए. बाजार के एयर विंग कैडेट्स द्वारा एक सप्ताह तक विभिन्न स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए गए। इनमें दिव्यांग बच्चों के लिए सक्षम स्कूल, कैंट में विशेष योग सत्र, महिलाओं के लिए दिलकुशा गार्डन में प्रकृति के बीच योगाभ्यास और स्थानीय नागरिकों के लिए माल एवेन्यू के पार्क में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास शामिल रहा। विद्यालय में भी एनसीसी कैडेट्स के लिए नियमित योगाभ्यास कराया गया। योगाचार्य शुभम ने बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है।

कस्तूरबा पार्क में मुख्य योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स, रक्षा संपदा कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, छावनी परिषद के प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा, एनसीसी के कैडेट्स ने जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित योग प्रोटोकॉल अभ्यास में भी हिस्सा लिया। यह आयोजन योग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ
