लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सहादतगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र के थाना सहादतगंज अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए, लखनऊ कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना सहादतगंज में आज दिनांक 6,8,2022 को थाना सहादतगंज पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पर मु0अ0स0,179/2022/धारा,420/384/195/171/504/506/120बी भादवि थाना सहादतगंज से सम्बन्धित योजना के तहत अपहरण कर फिरौती मांगने वाले शेष शातिर अभियुक्तगण मोहम्मद उर्फ इनायत पुत्र समीर हैदर नि0 अहमदपुर बजाया दौलतगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 38 वर्ष व मोहम्मद शाहिद अली पुत्र तनवीर हैदर नि0456/374/ सज्जादबाग कॉलोनी थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से फिरौती के ₹3,44000 रुपये बरामद हुए। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की।
।ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में ,डीसीपी एस चिन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी सुनील कुमार शर्मा, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सहादतगंज प्रभारी निरीक्षक सिद्धर्थ मिश्रा नेतृत्व में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरैशी