लखनऊ । भाई-बहन के स्नेह के अनुपम पर्व श्रावण पूर्णिमा ‘रक्षाबंधन’ के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क आवागमन की सुविधा होगी।
शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है,” 10 अगस्त को रात 12 बजे से लेकर 12 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी महिलाएं रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी। यह कुल 48 घंटे की अवधि होगी।