
अमेठी। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी द्वारा तिवारीपुर गांव में आयोजित स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस (VHSND) सत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण तथा पोषण से संबंधित गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से बच्चों के टीकाकरण की स्थिति, आयरन एवं विटामिन की उपलब्धता, और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बच्चों की वृद्धि निगरानी चार्ट एवं रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर मौजूद आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम को निर्देशित किया कि वे समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी पात्र लाभार्थियों को समय से सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि VHSND सत्र केवल औपचारिकता न रहे, बल्कि प्रत्येक जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएं।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और आवश्यकताओं की जानकारी भी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गतिविधियों का नियमित मूल्यांकन कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।