
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता



लखनऊ: 12 अप्रैल।
कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सारिका दुबे के कुशल मार्गदर्शन में एलुमिनाई समिति के द्वारा अपने महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं,जिन्होंने कभी इस महाविद्यालय को अपने सपनों की नींव के रूप में चुना था, उनको महाविद्यालय के दिनों की यादों को जीने और महाविद्यालय से जुड़ने के लिए एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां भगवती सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के द्वारा हुआ।प्राचार्या ने महाविद्यालय की प्रथम बैच की पूर्व छात्राओं का पुष्पगुच्छ और पौधे देकर कार्यक्रम में स्वागत किया । प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की सभी पूर्व छात्राओं को महाविद्यालय की अमूल्य निधि बताते हुए आज के इस क्षण को अतीत वर्तमान और भविष्य तीनों के संगम का अद्भुत क्षण और अत्यंत भावुक करने वाला पल बताया। क्योंकि यही वह पल जो अतीत,वर्तमान और भविष्य को जोड़ता है। और हमारी वर्तमान छात्राओं को प्रेरणा प्रदान करता है ।उन्होंने बताया कि एल्युमिनाई मीट किसी भी पूर्व छात्र के जीवन का सर्वाधिक सुन्दर क्षण होता है क्योंकि यही वह जमीन है जहाँ से हम उड़ना सीखते है ।हम आपके सहयोग से ही अपनी आने वाली पीढ़ियों को संस्कारित करने में और महत्वपूर्ण कार्य करने में सक्षम हो पाएंगे। बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी गीत के माध्यम से सभी पूर्व छात्राओं के मन के तारों को झंकृत कर दिया। महाविद्यालय की तरफ से प्राचार्या मैम के द्वारा हमारे महाविद्यालय के प्रथम बैच की छात्रा डॉ अनीता श्रीवास्तव जो बाद में चयनित होकर महाविद्यालय में शिक्षिका बनी और प्राचार्या के पद से इसी महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हुई तथा श्रीमती सुनीता सक्सेना जो बी एस एन एल में 41 वर्षों तक कार्यरत रहते हुए सीनियर सुपरिटेंडेंट के पद से सेवानिवृत्त हुई इन दोनों लोगों को ‘के डी जी डी रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया। एल्युमिनाई मीट में महाविद्यालय के 1980 बैच की रागिनी श्रीवास्तव के साथ 2011 बैच की अर्चना पांडे जो पैरालंपिक्स में प्रतिभाग कर चुकी हैं प्रियंका रस्तोगी (कोरियोग्राफर), भूमिका सक्सेना,जो यूपीकॉन से जुड़ी , आफरीन फातिमा, महाविद्यालय में ही कार्यरत पुस्तकालय इंचार्ज अरुणाक्षी सिंह,कार्यालय सहायक सुष्मिता राय के साथ शिवानी शर्मा, खुशबू रावत ,अन्य पुरा छात्राओं को भी सम्मानित किया गया । डॉ अनीता श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के संबंध में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आप छात्राएं इस देश और समाज की नींव हैं और महाविद्यालय के शिक्षक देश की नींव को को गढ़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं । अन्य सभी पूर्व छात्राओं ने गीत और नृत्य के माध्यम से अपने कॉलेज के दिनों को खुल कर के जिया । महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने वरिष्ठ छात्राओं के स्वागत में गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी । तथा साथ ही एलुमिनाई परिषद के गठन हेतु मतदान भी कराए गए। एलुमिनाई मीट के कार्यक्रम का आयोजन समिति की संयोजक डॉ दीपशिखा पाल के नेतृत्व में समिति की सदस्य श्रीमती प्रियंका मिश्रा और डॉ सलोनी तथा श्री प्रवीन कुमार सिंह के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ सलोनी के द्वारा किया गया। तथा धन्यवाद ज्ञापन एलुमिनाई समिति की संयोजिका डॉ दीप शिखा पाल के द्वारा किया गया।